बिना अनुमति के प्रतापगढ़ से गाजीपुर गए दरोगा राजेश यादव का आर्केस्ट्रा मे डांस करते हुए विडियो वायरल होने पर गिरी गाज
आरकेस्ट्रा स्टेज पर बार बाला के साथ सब इंस्पेक्टर के डांस का वीडियो वायरल होने पर एसपी प्रतापगढ़ ने सीओ लालगंज को जांच सौंपकर रिपोर्ट मांगी। सीओ की रिपोर्ट में सब इंस्पेक्टर की करतूत की पुष्टि होने पर उसे निलंबित कर दिया गया। सस्पेंड करने के बाद दारोगा के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दारोगा की इस हरकत से अनुशासित पुलिस विभाग की समाज में छवि खराब हुई है। एक तो वह बिना अनुमति लिए प्रतापगढ़ से गाजीपुर गया फिर वहां ऐसी हरकत कर दी जिसका वीडियो वायरल होने से गलत संदेश गया है। पुलिस को अपनी वर्दी का मान और गरिमा बनाकर रखना होता है। फिलहाल दरोगा राजेश यादव का बार बालाओं के साथ आर्केस्ट्रा मे डांस करते हुए विडियो वायरल होने पर निलंबित कर दिया गया और विभागीय जांच शुरू करा दी गई।