मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। विकासखंड उरुवा के खानपुर गांव घर में खेलते समय मासूम खौलते दूध में जा गिरा जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। गंभीर अवस्था में मासूम को हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया। मिली जानकारी के अनुसार खानपुर गांव निवासी रमाकांत यादव का 3 वर्षीय मासूम बेटा शुभ यादव गुरुवार की रात की आंगन में उबल रहे दूध पर खेलते खेलते जा गिरा जिसके चलते वह गंभीर रूप से झुलस गया आनन-फानन में परिजन घायल मासूम को जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया।