मांडा, प्रयागराज (अनिल यादव)। मांडा के दिघिया रेलवे लाइन पर एक महिला की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस लिखापढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी में जुटी हुई है। घटना की जानकारी पर रोते बिलखते परिजन भी पंहुच गए।
मिली जानकारी के अनुसार मांडा थाना क्षेत्र के दिघिया गांव निवासी सीता देवी (70) पत्नी स्व मिठाई लाल की बृहस्पतिवार को दिघिया रेलवे लाइन पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। स्थानीय लोगों की जानकारी पर रोते बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए। सुचना पर पंहुची मांडा पुलिस ने लिखापढ़ी करते हुए शव को पोस्टमार्टम भेजने की तैयारी में जुटी हुई है। महिला ने ट्रेन से कटकर मौत को गले लगाया है या फिर ट्रेन की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है यह स्पष्ट नहीं हो पाया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।