प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे पत्नी से झगड़े के बाद लोको पायलट ने फांसी लगाकर जान दे दी। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार गोविंदपुर की शिवपुरी कालोनी में दिग्विजय तिवारी अपनी पत्नी कांति देवी और दो बच्चों के साथ रहते थे। वह रेलवे में लोको पायलट के पद पर कार्यरत थे। बताया गया कि मंगलवार रात दिग्विजय का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद दोनों अलग-अलग कमरे में सोने के लिए चले गए। देर रात दिग्विजय साड़ी का फंदा बनाकर पंखे के चुल्ले से लटक गया। कुछ देर बाद फंदे से लटकता देख पत्नी चीख उठी तो बच्चे भी हतप्रभ रह गए। पड़ोसी, रिश्तेदारों की मदद से दिग्विजय को फंदे से उतारा और आनन-फानन अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंच गई और कमरे की छानबीन की। थानाध्यक्ष शिवकुटी मनीष त्रिपाठी का कहना है कि पारिवारिक मामले को लेकर पत्नी से विवाद होने के बाद रेलकर्मी ने आत्मघाती कदम उठाया है। उधर, दिग्विजय की मौत से पत्नी व बच्चे बिलखते रहे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल की तो पता चला कि पत्नी से झगड़े के बाद लोको पायलट ने यह आत्मघाती कदम उठाया।