मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजारोड में बीते सप्ताह को पावर हाउस विद्युत उपकेंद्र में लगा बड़ा ट्रांसफार्मर खराब हो गया। इसके चलते दर्जनों गांवों की विद्युत व्यवस्था चरमरा गई थी। विद्युत विभाग की टीम ने जब ट्रांसफार्मर की टेस्टिंग कराई तो पता चला कि ट्रांसफार्मर खराब हो गया। जिसके चलते विद्युत व्यवस्था गड़बड़ा गई थी वहीं आज सोमवार को अवर अभियंता रवि प्रताप सिंह के नेतृत्व में 33/11 विद्युत सबस्टेशन मेजारोड मे लगा पांच एमवीए का बड़ा ट्रांसफार्मर लगवाया गया और विद्युत सप्लाई चालू कराया गया। इस उक्त मौके पर पूर्व जेई हौसला प्रसाद तिवारी, सतीश, लाइनमैन भागीरथी, अनिल, राम शिरोमण, आदि लोग उपस्थित रहे।