मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। आकाशीय बिजली से दरवाजे पर बंधी भैंस की मौत हो गयी और मकान बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
मंगलवार दोपहर थाना क्षेत्र के धरांव कुलंदन गाँव निवासिनी लालती देवी पटेल के दरवाजे पर अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ आकाशीय बिजली गिरी, जिससे दरवाजे पर बंधी भैंस की झुलसकर मौत हो गयी और उनका मकान भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। लालती देवी के पति संतोष कुमार पटेल की मौत तीन साल पहले हो चुकी है। घटना के बाद गाँव के तमाम लोगों ने पीड़िता के घर पहुँच कर क्षतिग्रस्त मकान से परिजनों को बाहर निकाला।