मांडाखास, प्रयागराज (शशिभूषण द्विवेदी)। पर्यावरण प्रदूषण संतुलित करने हेतु पौधारोपण और उनका संरक्षण बेहद आवश्यक है।
मांडा सीएचसी में तमाम ग्राम प्रधानों व स्वास्थ्य कर्मचारियों के साथ बड़े पैमाने पर पौधारोपण करने के दौरान मंगलवार सायं उक्त विचार सीएचसी अधीक्षक डाक्टर सुरेश कुमार सोनकर ने व्यक्त किया। उन्होंने पौधारोपण से अधिक पौधों के रख रखाव व संरक्षण पर बल दिया। इस अवसर पर प्रधान संघ मांडा के अध्यक्ष प्रतिनिधि राजमणि द्विवेदी, डाक्टर विजय कुमार, बीपीएम रजनीश मिश्रा, राजकुमार, सदस्य विद्या कांत पांडेय सहित तमाम लोग मौजूद रहे।