मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। बुधवार को मेजा बाजार सहित कोतवाली मे अंधेरा छाया रहा। थाना परिसर में एकदम अंधेरे से सभी कार्य में दिक्कत हो रही है। कोतवाली मेजा में अंधेरे से पुलिसकर्मियों व फरियादियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस संबंध में जब थाने के हेड कांस्टेबल अरविन्द चौबे से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि दो दिन से थाने सहित मेजा बाजार में बिजली नहीं आ रही है। जिससे काफी फजीहतें झेलनी पड़ रही हैं। बिजली खराब है कि किन कारणों से नहीं आ रही है उन्हें यह पता नहीं है।