वन क्षेत्राधिकारी के साथ अतिथि के तौर पर प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्र व उरुवा भोला गौतम ने रोपे पौधे
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। वन रेंज मेजा में वन महोत्सव के तहत पौधरोपण किया गया। इस दौरान वन क्षेत्र अधिकारी अजय सिंह के साथ अतिथि के तौर पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्र व ब्लाक प्रमुख उरुवा प्रतिनिधि भोला गौतम एवं पूर्व ब्लाक प्रमुख मेजा जंगी लाल गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
बता दें उत्तर प्रदेश की योगी सरकार 35 करोड़ पौधरोपण लक्ष्य के साथ वन महोत्सव कार्यक्रम मना रही है। लक्ष्य है पर्यावरणीय मानकों को अधिक से अधिक बेहतर बनाने की। इसी क्रम में वन रेंज मेजा द्वारा वन ब्लॉक में वन महोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। कार्यक्रम में अतिथि के तौर पर उपस्थित रहे प्रमुख प्रतिनिधि मेजा गंगा प्रसाद मिश्र एवं प्रमुख प्रतिनिधि उरुवा भोला गौतम नेम वन क्षेत्राधिकारी के साथ पौधरोपण किया।
अतिथियों ने अनुभव साझा करते हुए कहा कि वृक्ष हमारे जीवन के अभिन्न अंग हैं। जीवन की पूर्ति वृक्षों से प्रदान होने वाली ऑक्सीजन से ही संभव है। कहा कि पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए वृक्ष महत्वपूर्ण हैं। वही वन क्षेत्राधिकारी अजय सिंह ने बताया कि वन महोत्सव के तहत पूरे क्षेत्र में पौधरोपण के लिए पौधे पहुंचाए जा रहे हैं।
वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान दरी प्रधान हरि विलास यादव, उपवन रेंजर चंदन सिंह भारतीय, वन दरोगा लालचंद यादव, वनरक्षक अनुपम पांडेय, शत्रुघ्न शत्रुघन पांडेय, अरुण कुमार, श्रीकांत सहित आदि लोग मौजूद रहे।
वन क्षेत्राधिकारी अजय सिंह ने बताया कि वन महोत्सव कार्यक्रम के तहत पूरे क्षेत्र में तकरीबन सात लाख पौधे पहुंचाने का लक्ष्य है, जो लगभग अपने अंतिम प्रगति पर है। बताया कि सरकारी संस्थान से लेकर निजी संस्थानो ने कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। क्षेत्र के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में भी पौधरोपण कार्यक्रम चल रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पौधरोपण के साथ-साथ रोपे गए पौधों का संरक्षण आवश्यक है।