मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। लोक निर्माण विभाग प्रयागराज के यमुनापार क्षेत्र के कोरांव-सिरसा संपर्क मार्ग पर मंगलवार को वृहद वृक्षारोपण किया गया।
लोक निर्माण विभाग के जेई अमरेश के दिशानिर्देश व मेठ रविकांत उपाध्याय के देखरेख में मेजा से सिरसा मार्ग पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम चलाया गया। जिसके तहत गूलर, पीपर, सागौन, आंवला, इमली, पाकर का रोपण किया गया।
उक्त अवसर पर विभाग के रामलाल प्रजापति, लल्लू, बजरंगी उपस्थित रहे।