प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/फते मोहम्मद)। झूंसी पुलिस टीम ने सोमवार को थाना क्षेत्र से जुआं खेलते हुए चार लोगों को पकड़ कर गिरफ्तार किया है। जुआरियों के पास से ताश के पत्तों के साथ तीन हजार एक सौ अस्सी रुपए बरामद हुए हैं। जिनके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
थाना प्रभारी झूंसी ने बताया कि पुलिस उच्चाधिकारियों ने जिले में सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने, सट्टेबाजी करने वालों के खिलाफ सभी थाना, चौकी इंचार्ज को कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसके तहत झूंसी पुलिस की टीम को सूचना मिली थाना क्षेत्र के हेतापुर प्राथमिक विद्यालय के पास सार्वजनिक स्थान पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। पुलिस टीम दरोगा नवीन कुमार सिंह, दरोगा योगेन्द्र कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ उक्त स्थान पर छापा मारकर चार लोगों अजय कुमार उर्फ राधे पुत्र नंदलाल, सोनू भारतीया पुत्र गुलाब भारतीया, महेंद्र राम पुत्र स्व रामसूरत व जग्गा सोनकर उर्फ विजय सोनकर पुत्र बब्बू सोनकर निवासीगण हेतापुर को ताश के पत्तों व 3180 रुपये के साथ पकड़ लिया। जुआरियों के खिलाफ झूंसी थाना में जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।