मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा पुलिस ने शुक्रवार को एक युवक को तमंचा व कारतूस के साथ धर दबोचा। बता दें कि थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह, दरोगा जगदीश कुमार चौकी प्रभारी सिरसा व दरोगा रामभवन वर्मा चौकी प्रभारी मेजारोड ने मेजारोड बाजार में चेकिंग के दौरान एक युवक अभिषेक यादव पुत्र राजू यादव निवासी रामनगर को तमंचा व कारतूस के साथ पकड़ लिया। थाना प्रभारी ने बताया कि आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई की गई है।