व्हाट्सएप ग्रुप मे जुड़े थे दो युवक, कराई जा रही है जांच
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के अटाला में 10 जून को जुमे पर हुए बवाल में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। 26 दिन बाद घटना का पाकिस्तान कनेक्शन सामने आया है। पोस्टर से चिह्नित कर गिरफ्तार किए गए करेली के इमरान से पूछताछ में पता चला है कि 10 जून को भारत बंद के आह्वान का मैसेज ‘मसलक-ए-आला-ए हजरत’ नाम से बनाए गए व्हाट्सएप ग्रुप के जरिये भी भेजा जा रहा था। सबसे खास बात यह कि इस ग्रुप में दो पाकिस्तानी युवक भी जुड़े हैं, जो व्हाट्सएप कॉलिंग के जरिये ग्रुप के कुछ सदस्यों के संपर्क में बने हुए थे। यह खुलासा होने के बाद पुलिस अफसरों के कान खड़े हो गए हैं। फिलहाल इमरान को जेल भेज दिया गया है और जल्द ही उसका मोबाइल फोरेंसिक जांच के लिए लैब में भेजने की तैयारी है। 22 साल का इमरान करेली मस्तान मार्केट में रहता है और वर्तमान में गोलपार्क स्थित जामिया हबीबी मदरसे में पढ़ता है। पहले वह खुल्दाबाद स्थित गरीब नवाज मदरसे में पढ़ चुका है। पुलिस ने अटाला में उपद्रव करने वालों के जो पोस्टर जारी हुए, उनमें उसकी भी तस्वीर थी। पोस्टर के जरिये ही करेली पुलिस ने उसे चिह्नित किया और एक दिन पहले उसे गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों का कहना है कि पूछताछ के दौरान उसने पुलिस को बताया कि वह ‘मसलक-ए-आला-ए हजरत’ नाम के एक व्हाट्सएप ग्रुप में जुड़ा हुआ है। जिस पर 10 जून को ‘भारत बंद’ के आह्वान के साथ ही अटाला में जुटकर विरोध प्रदर्शन से संबंधित मैसेज भी आया था। इसे ही पढ़कर वह 10 जून को अटाला पहुंच था और इसकेबाद भीड़ में शामिल होकर पुलिस पर पथराव किया था। करेली इंस्पेक्टर अरविंद कुमार गौतम ने बताया कि इमरान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उधर एक अफसर ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि कुछ बेहद अहम जानकारियां उससे पूछताछ के दौरान सामने आई हैं। जांच पड़ताल की जा रही है।
व्हाट्सएप चैट से हुआ खुलासा
सबसे चौंकाने वाला खुलासा तब हुआ जब पूछताछ के बाद पुलिस ने उसकेमोबाइल की जांच की। व्हाट्सएप चैट खंगालने पर पता चला कि इमरान जिस ग्रुप से जुड़ा हुआ था, उसमें पाकिस्तान के भी दो लोग जुड़े हैं। यह लोग व्हाट्सएप कॉलिंंग के जरिए ग्रुप के कुछ सदस्यों से संपर्क में बने रहते थे। यही नहीं 10 जून से पहले उन्होंने इमरान से भी बात की थी। इस ग्रुप में समुदाय विशेष केलिए उकसाने वाले भाषण देने वाले एक व्यक्ति के कई वीडियो भी पड़े हुए थे।
कई व्हाट्सएप चैट डिलीट भी मिले
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इमरान के व्हाट्सएप से कई चैट व मैसेज डिलीट भी मिले हैं। इस बारे में पूछताछ की गई लेकिन वह ज्यादा जानकारी नहीं दे पाया। डिलीट किए गए चैट, मैसेज में क्या लिखा था या यह किससे संबंधित थे, इस बारे में डाटा रिकवरी के बाद ही कुछ पता चल सकेगा। फिलहाल इसकी कोशिश की जा रही है। उसका मोबाइल जल्द ही फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा।
उधर खुल्दाबाद पुलिस ने भी अपने मुकदमे में इमरान का रिमांड बनवा लिया है। गौरतलब है कि अटाला बवाल के संबंध में खुल्दाबाद थाने में भी एक मुकदमा दर्ज किया गया था। इसमें 95 नामजद और 5400 अज्ञात को आरोपी बनाया गया है। खुल्दाबाद पुलिस ने विवेचना में नाम प्रकाश में लाकर उसे अपने मुकदमे में आरोपी बनाया है। एसओ अनुराग शर्मा ने बताया कि वारंट जेल में तामीला करा दिया गया है।