वृहद वृक्षारोपण के तहत फलदार वृक्षों का किया गया रोपण
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। वृक्ष हम सभी को लगाना चाहिए, यह हमारे जीवन के लिए बहुत ही लाभदायक है। उक्त बातें खंड विकास अधिकारी उरुवा ब्रह्मपाल सिंह ने प्राथमिक विद्यालय मेजा रोड के प्रांगण में आयोजित आजादी का अमृत महोत्सव 2022के अंतर्गत वृक्षारोपण जन आंदोलन व वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत उपस्थित ग्रामीणों के समक्ष व्यक्त किया।
मंगलवार को प्राथमिक विद्यालय मेजारोड के प्रांगण और तालाब के बीटा पर खंड विकास अधिकारी उरुवा ब्रह्मपाल सिंह के नेतृत्व में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर उपस्थित ग्राम प्रधान राजेश द्विवेदी ने कहा कि पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और लोगों को स्वास्थ्य जीवन जीने के लिए शुद्ध वायु की जरूरत है, जिसे वृक्षों से ही प्राप्त किया जा सकता है। ऐसे में ज्यादा से ज्यादा संख्या में वृक्षों का रोपण आवश्यक है।
उक्त अवसर पर ग्राम विकास अधिकारी सविता यादव, संजीत कुमार, योगेश द्विवेदी, अवधेश द्विवेदी, पूनम दुबे, सीता देवी, नीलमा देवी, नीता सहित गांव के अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।