भाई ने जिले के आलाधिकारियों से लगाई जानमाल सुरक्षा की गुहार
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। मेजा के रामपुर कठौली गांव निवासी एक व्यक्ति ने अपनी सगी बहन पर सगे संबंधियों के साथ मिलकर उसका घर गिराने व बोलने पर फर्जी बलात्कार मे फंसाने का आरोप लगाते हुए पुलिस उच्चाधिकारियों सहित सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई है।
इलाकाई थाना क्षेत्र के रामपुर कठौली गांव निवासी राकेश जैन पुत्र स्व. सुरबिंद जैन ने पुलिस उच्चाधिकारियों सहित सीएम योगी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि उसकी सगी बहन प्रेमलता पत्नी निर्मल जैन, निकेत जैन पुत्र निर्मल जैन, उसका बहनोई निर्मल जैन व पिंटू जैन पुत्र स्व सुरबिंद एक जुट होकर सुनियोजित ढंग से उसकी अनुपस्थिति मे बुल्डोजर लगाकर मकान के बारजे को गिरवा दिया। जब पीड़ित को पता चला तो वह अपनी बहन प्रेमलता के पास जाकर पूछा कि मेरा घर क्यों क्षतिग्रस्त करवा दिया। पीड़ित का आरोप है कि शिकायत करने पर उसकी सगी बहन प्रेमलता ने उसे बलात्कार के मुकदमे में फंसाने की धमकी दी है। पीड़ित का आरोप है कि उसकी बहन के कुछ दबंग लोगों से संबंध हैं, जिसकी वजह से वह उसे धमकी दे रही है कि कहीं शिकायत करोगे तो पुलिस से पिटवाकर जेल भिजवा दूंगी। पीड़ित व्यक्ति ने पुलिस उच्चाधिकारियों सहित सीएम योगी को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है।