लोगों में फ़ैल रही तरह तरह की बीमारियां, जिम्मेदार बनें मौन
मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय)। कीचड़ से लबरेज़ नालियाँ बजबजा वही उठ रही दुर्गंध से ग्रामीणों का जीवन नारकीय बना हुआ है जो शासन की सफाई व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा रहे हैं।
एक ओर सरकार करोड़ों रुपये पानी की तरह बहा करके गांवों की सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए काफी प्रयासरत दिखाई दे रही है वहीं ग्राम पंचायत चौकी में तैनात सफाई कर्मी के द्वारा नालियों की सफाई नहीं की गई है जिसके कारण नालियां कीचड़ व गंदगी से लवरेज होकर गंदे पानी से बजबजा रही हैं नालियों से उठने वाली बदबू से ग्रामीणो का जीवन नारकीय बना हुआ है।
इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि नालियों की सफाई को लेकर उन्होंने कई बार ग्राम प्रधान को भी अवगत कराया परंतु इसके बावजूद ग्राम प्रधान द्वारा हीला हवाली किया जा रहा है। नाली की सफाई नहीं की गई है नाली की दुर्गंध के चलते पानी में कीड़े पड़ गए हैं सड़कों पर नालियो का दूषित पानी बह रहा सड़क पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त है जिसके कारण एक कदम चलना ग्रामीणों के लिए मुसीबत बना हुआ है।वही ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मी कभी भी गांव की ओर सफाई करने के लिए अपना रुख नहीं करता है यदि समय रहते इस समस्या की ओर ध्यान नहीं दिया गया तो गांव में संक्रामक बीमारियां फैलने से इनकार नहीं किया जा सकता है ।