विडियो वायरल होने पर एसपी ने की कार्रवाई
प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। प्रतापगढ़ में पुलिस कर्मियों द्वारा ई-रिक्शा चालकों से दुर्व्यवहार का वीडियो भी किसी ने बना लिया था, उसे वायरल कर दिया गया। यही नहीं पीड़ितों के साथ थाने में भी दुर्व्यवहार हुआ था। उच्चाधिकारियों से शिकायत के बाद मामले की हुई जांच में दोषी पाए गए थानाध्यक्ष, दरोगा व तीन सिपाही के खिलाफ एसपी द्वारा कार्रवाई की गई है। प्रतापगढ़ मे जनता से दुर्व्यवहार करने के आरोपी पुलिस कर्मियों को एसपी ने सख्त सजा दी। सजा पाने वालों में थानाध्यक्ष भी हें। ई-रिक्शा चालक से दुव्यवहार करने के आरोप में थानाध्यक्ष को लाइन हाजिर कर दिया गया। वहीं एक दारोगा और तीन सिपाहियों के निलंबन की कार्रवाई हुई। इस कार्रवाई से जिले के ऐसे पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है, जो पब्लिक से अच्छा व्यवहार नहीं करते। जनता से दुर्व्यवहार करने, अनुचित बल प्रयोग करने एवं आम जनमानस में पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने के आरोपों की जांच में प्रथम दृष्टया दोषी पाए जाने पर थानाध्यक्ष उदयपुर एहसानुल हक को लाइन हाजिर किया गया है। वहीं दरोगा प्रमोद यादव, हेड कांस्टेबल संतोष कुमार, कांस्टेबल रवि प्रकाश यादव और कांस्टेबल राम प्रकाश को निलंबित किया गया है। सीओ राम सूरत सोनकर ने बताया कि बीते 19 जुलाई को दोपहर अठेहा चौराहा पर अपने अपने वाहन से यात्रियों को ले जाने के लिए दो ई–रिक्शा चालक बहस कर रहे थे। इसी बीच वहां पहुंचे दारोगा प्रमोद और सिपाही ने उनसे दुर्व्यवहार किया था।