मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। मेजा के लोहारी उपरौडा से मनबोध का पूरा, महुआतर जाने वाला रास्ता बदहाली की मार झेल रहा है। रास्ते पर कीचड़युक्त पानी गड्ढों में भरे होने के कारण राहगीरों व ग्रामीणों को काफी फजीहतें झेलनी पड़ रही है। गांव के ही अजीत यादव ने बताया कि पंद्रह वर्ष पूर्व रास्ते पर काली गिट्टी पड़ी थी, उसके दो साल बाद से ही उक्त रास्ता गड्ढों में तब्दील हो गया। थोड़ी सी बरसात में ही रास्ता कीचड़युक्त हो जाता है और गड्ढों में पानी भर जाने के कारण प्रतिदिन कई बाइक सवार व साइकिल सवार गिरकर चुटहिल हो रहे हैं। रास्ते पर न तो जनप्रतिनिधियों की नजर पड़ रही है और न ही विभागीय अधिकारियों की नजर पड़ रही है। जिसका खामियाजा ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा है।