प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। प्रतापगढ़ जिले में दो युवकों का तमंचा लहराते हुए वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया (इंटरनेट मीडिया) पर वायरल हुआ है। किसी समारोह में युवक डांस करते हुए तमंचा लहरा रहे हैं। मामला लालगंज से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस अब वीडियो से दोनों युवकों को चिह्नित करने का प्रयास कर रही है। अब ताजा मामला लालगंज इलाके का सामने आया है। शनिवार सुबह सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें दो युवक तमंचा लहरा रहे हैं। यह वीडियो किसी कार्यक्रम का है, जिसमें दोनों युवक तमंचा लहराते हुए साथियों के साथ डांस कर रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही आसपास के लोग दोनों युवकों को पहचानने का प्रयास करने लगे। प्रथम दृष्टया दोनों युवक पूरे गिरधर तिना गांव के बताए जा रहे हैं। तमंचा लहराते हुए युवकों के डांस करने का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस भी सक्रिय हो गई। पुलिस यह जांच कर रही है कि दोनों युवक किस गांव के रहने वाले हैं और यह वीडियो कब का व किस कार्यक्रम का है। हालांकि पुलिस के सक्रिय होने की जानकारी से इलाके में खलबली मची है, जो युवक उस कार्यक्रम में शामिल थे, वे भी पुलिस की पकड़ से बचने के लिए इधर-उधर हो गए हैं। तमंचे के साथ फोटो खींचकर फेसबुक पर लोड करने या उसे स्टेटस पर लगाने का प्रचलन मनबढ़ युवाओं में बढ़ता जा रहा है। खास तौर पर लगन के सीजन में इस तरह के मामले में बढ़ जाते हैं। हालांकि ऐसे युवाओं को अपनी हरकतों का खामियाजा भी भुगतना पड़ता है। पुलिस ऐसे युवकों को चिह्नित करके आर्म्स एक्ट में जेल भी भेज चुकी है। इसके बाद भी युवाओं की हरकतों पर अंकुश नहीं लग रहा है। लालगंज कोतवाल कमलेश पाल का कहना है कि तमंचा लहराते हुए दो युवकों के डांस करने का वीडियो वायरल होने की जानकारी हुई है। वीडियो की छानबीन की जा रही है। दोनों युवकों की पहचान कराने का प्रयास किया जा रहा है।चिन्हित करने के बाद मुकदमा दर्ज करके दोनों युवकों की गिरफ्तारी की जाएगी। फिलहाल पुलिस दोनों युवकों की तलाश में जुटी हुई है।