मांडा, प्रयागराज (अनिल यादव)। क्षेत्र के गरेथा गांव के सामने दिल्ली हावड़ा रेलमार्ग पर एक युवक ट्रेन के आगे कूद गया। जिससे युवक की मौत हो गई। सूचना पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार मांडा थाना क्षेत्र के कोठरी निवासी देवेंद्र जैसल (24) पुत्र दिनेश जैसल रविवार की सुबह गरेथा गांव स्थित बाराही माता धाम के सामने ट्रेन के आगें कूद गया। जिससे युवक के परखच्चे उड़ गए और मौत हो गई। घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक की बाइक के नम्बर के जरिये शिनाख्त करते हुए परिजनों को जानकारी दिया। उक्त जानकारी पर रोते बिलखते परिजनों सहित ग्रामीण घटनास्थल पहुचें। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शहर भेज दिया। सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि युवक ने घरेलू कलह के चलते आत्मघाती कदम उठाया है।