प्रयागराज (अनिल कुमार)। जश्न ए आजादी के 75 वे वर्ष आज़ादी का अमृत महोत्स्व 15 अगस्त आज पूरा देश मना रहा है इसी क्रम में प्रयागराज में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो की प्रयागराज टीम ने नेशनल के आदेश के अनुसार 13 अगस्त से 15 अगस्त झंडा घर घर बांटने का कार्य कर रही है आज पूरा देश हमारे सीमा के जवान पुलिस बल पीएसी बल सीआरपीएफ बल आरपीएफ के तमाम महिला पुरुष अमीर गरीब सब एक साथ मिलकर इस जश्न को मना रहे हैं 15 अगस्त 2 दिन बाद है लेकिन आज 13 तारीख से ही पूरा देश खुशियों में झूम रहा है पूरे देश में चारों तरफ खुशी की एक लहर दौड़ आई है ! सबके अंदर एक उत्साह है और यह हमारे देश के लोगों के लिए बहुत गर्व की बात है हर घर झंडा हर हाथ में झंडा यह हमारी अपनी पहचान है ! राष्ट्रीय मानव अधिकार एवं क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की प्रयागराज के प्रेसिडेंट खालिद समदानी के नेतृत्व में यह कार्यक्रम प्रयागराज के गोल पार्क मीरापुर में किया गया इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के वाइस प्रेसिडेंट फैजान रजा स्टेट लेवल मीडिया ऑफिसर ,अभिषेक गुप्ता, संभाग टीम की महिला विंग की अध्यक्ष साहिबा खान प्रयागराज महिला, मीडिया ऑफिसर पूनम चौरसिया जी, मीडिया ऑफिसर यूथ यश गुप्ता जी, मीडिया ऑफिसर शमशाद जी, राज हिमांशु सागर डिवीजन मीडिया ऑफिसर डॉक्टर जैद उल्लाह जी, मुशीर उल्लाह जी नदीम अंसारी, मोहम्मद नईम, अनिल कुमार, सतीश सोनकर मोहम्मद मिराज ब्लॉक अध्यक्ष राशिद अंशु और तमाम लोग उपस्थित रहे ! कार्यक्रम जिला के संरक्षक श्रीमान बी पी सागर जी को झंडा देकर कार्य शुभआरम्भ किया गया ! थाना अध्यक्ष अतरसुइया एवं चौकी इंचार्ज कल्याणी देवी रानी मंडी व दरियाबाद और अतरसुइया थाने के अन्य पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।