मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा के ऊंचडीह रेलवे स्टेशन के समीप ट्रेन की चपेट में आने से शिक्षामित्र की मौत हो गई। सुचना पर पंहुची जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शिक्षामित्र की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
मिली जानकारी के अनुसार मेजा थाना क्षेत्र के अमिलिया कला (मनू का पूरा) गांव निवासी संजय मिश्रा (35) पुत्र गोविंद मिश्रा गांव मे ही शिक्षामित्र थे। वह शनिवार को प्रयागराज जाने के लिए ऊंचडीह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने के लिए गए थे। रेलवे ट्रैक पार करते समय वह एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट मे आ गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुचना पर रोते बिलखते परिजन मौके पर पंहुच बदहवास हो गए। मृतक शिक्षा मित्र दो भाइयों में बड़े थे। उनको दो पुत्र और दो पुत्रियां हैं और पत्नी का रो रोकर बुरा हाल है।