मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। मेजा के गुनई गहरपुर गांव मे मां की डांट से क्षुब्ध किशोर लापता हो गया। जिससे परिजन हताश व परेशान हैं। बता दें गुनई गहरपुर गांव निवासी मथुरा प्रसाद यादव का बेटा सोनू यादव को शुक्रवार की दोपहर उसकी मां ने किसी बात को लेकर डांट दिया। जिससे क्षुब्ध होकर सोनू लापता हो गया। परिजनों ने रिश्तेदारी व संभावित स्थानों पर काफी खोजबीन की लेकिन कहीं कुछ पता नही चला। जिसको लेकर परिवार के लोग परेशान हैं।