मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/श्रीकान्त यादव)। मेजा के तेन्दुआ कला गांव के समीप एम्बुलेंस की चपेट मे आने से छः वर्षीय मासूम की हालत गंभीर हो गई स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल भिजवाया गया जहां रास्ते में उसकी मौत हो गई। सुचना पर पंहुची इलाकाई पुलिस लिखापढ़ी कर अगली कार्रवाई मे जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मेजा थाना क्षेत्र के खौर गांव निवासी गौरीशंकर कुशवाहा का बेटा ओम कुशवाहा (6) अपनी मां के साथ दवा लेने तेन्दुआ कला गांव के उस्मान का डेरा चौराहे पर गया था। वह सड़क पार कर रहा था कि अचानक एम्बुलेंस आ गई और वह उसकी चपेट मे आ गया। जिससे गंभीर रूप से घायल हो गया। सुचना पर पंहुचे चौकी प्रभारी मेजारोड रामभवन वर्मा ने स्थानीय लोगों की मदद से उसे अस्पताल भिजवाया। जहां रास्ते में मासूम ने दम तोड़ दिया। ओम की मौत से परिजनों मे कोहराम मचा हुआ है।