दिनदहाड़े इलाके में अवैध खनन बदस्तूर जारी
बड़ोखर, प्रयागराज (रोहित पाण्डेय)। कोरांव थाना अंतर्गत बड़ोखर चौकी क्षेत्र में दिनदहाड़े अवैध बालू परिवहन बदस्तूर जारी है|चाहे दिन के उजाले में हो या रात के अँधेरे हो लेकिन अवैध खनन माफिया रुकने का नाम नही ले रहे|बड़ोखर इलाके में कई खनन घाट है जो माफियाओ के कमाई का अड्डा बना हुआ है वही ग्रामीणों के आरोपो के मुताबिक इलाके की बड़ोखर पुलिस इन अवैध बालू खनन माफियाओ पर मेहरबान है|वही माफियाओ द्वारा बाकायदा माहवारी भी चौकी में दी जाती है जिससे अवैध खनन के परिवहन के खेल में कोई रुकावट न आये|बड़ोखर चौकी की पुलिस की मेरबानी कोई पुरानी बात नही है कई सिपाही पुर्व में भी खनन के खेल में हटाये भी जा चुके है|फ़िलहाल ग्रामीणों ने एसएसपी प्रयागराज का ध्यान आकृष्ट कराते हुए अवैध खनन परिवहन रोकने की माग की है|