पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने ध्यानचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दी श्रंद्धाजलि
मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। स्थानीय मेजारोड़ स्थित डिस्ट्रिक्ट वॉलीबाल एसोसिएशन,प्रयागराज के प्रधान कार्यालय में ओलिंपिक के तीन बार के स्वर्ण पदक विजेता, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारतीय हॉकी को गरिमामयी पहचान दिलाने वाले हॉकी के जादूगर पद्मभूषित मेजर ध्यानचंद जी कि 117 वीं जयंती पर वॉलीबाल संघ के पदाधिकारियों एवं वॉलीबाल खिलाड़ियों ने उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के पश्चात खिलाड़ियों ने एक फ़्रेंडली मैच खेलकर कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।। उक्त अवसर पर जिला वॉलीबाल संघ,प्रयागराज के महासचिव आर.पी.शुक्ला, कोषाध्यक्ष के.बी.एल.श्रीवास्तव, वाई. एन.सिंह, उमाकांत तिवारी, के.पी.सिंह, प्रभाकर चौबे, मुकेश शुक्ला, ठाकुर प्रसाद यादव, गजराज सिंह यादव, कार्तिकेय तिवारी आदि पदाधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित रहें।