नैनी, प्रयागराज (अनिल कुमार)।भारतीय जनता पार्टी चकभटाही सेक्टर की एक बैठक अरविन्द कुमार पटेल की अध्यक्षता मे चकभटाही में सम्पन्न हुई। बैठक मे घर धर तिरंगा अभियान पर विचार विमर्श किया गया, भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता महेश मधुकर मंगरुलकर ने अपने विचार रखते हुए घर घर राष्ट्र ध्वज तिरंगा अभियान की समीक्षा करते हुए कहा कि हमे सुनिश्चित करना होगा कि हमारा तिरंगा अभियान सफलतापूर्वक सम्पन्न हो । मधुकर ने कहा कि राष्ट्र ध्वज तिरंगा हमारा राष्ट्रीय स्वाभिमान है घर घर राष्ट्र ध्वज तिरंगा पहुंचा कर फहराकर अपने राष्ट्र या वंदन करेंगे । स्वतंत्रता का अमृत महोत्सव अखंड बैराष्ट्रीय पर्व है हमे अपने राष्ट्रीय पर्व बहुत उत्साह के साथ आयोजित करना चाहिए। सुरेश पटेल ने अमृत महोत्सव घर घर झंडा अभियान को सफल बनाने की अपील की बैठक प्रमुख रुप से आशीष अरोड़ा, अभिषेक सिंह, रमेश पटेल, आयुष पटेल, कुन्दन पटेल आदि उपस्थित रहे।