मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। विकास खंड उरूवा में पंचायत उपचुनाव के लिए घूंघा ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए और अछोला में क्षेत्र पंचायत के लिए मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।
शुक्रवार सुबह उरुवा ब्लाक में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शुरू हुआ जिसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान एसडीएम व क्षेत्राधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। सुबह से शुरू हुई मतगणना दोपहर तक चलती रही। जिसमें घूघा ग्राम प्रधान पद के लिए 2 प्रत्याशियों में सीधी टक्कर रही। पहले राउंड में उषा देवी 3 वोटों से विजयी घोषित हुई। प्रत्याशी की मांग पर दोबारा रिकांउटिंग शुरू होने से एक वोट अनवैलिड हो गया। रिकाउंटिंग के बाद पुनः उषा देवी 2 वोटों से विजई घोषित हुई।
रिकाउंटिंग एसडीएम तथा क्षेत्राधिकारी की देखरेख में हुआ दोबारा रिकांउटिंग होने से दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में गहमागहमी का माहौल बना रहा। मतगणना समाप्त होने के बाद दोनों पार्टियों के समर्थक हंगामा करने लगे। इस दौरान मौके पर थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह द्वारा समझा बुझाकर प्रत्याशियों तथा समर्थकों को शांत कराया गया।
खंड विकास अधिकारी ब्रह्म पाल सिंह ने नवनिर्वाचित प्रधान उषा देवी और क्षेत्र पंचायत सदस्य मधु लता पांडे को बधाई देते हुए कहा कि हमारे यहां दो सदस्य और शामिल हो गए।