Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

उरुवा: उप चुनाव में उषा देवी प्रधान और मधुलता बीडीसी निर्वाचित

sv news

मेजा, प्रयागराज (राजेश गौड़/विमल पाण्डेय)। विकास खंड उरूवा में पंचायत उपचुनाव के लिए घूंघा ग्राम पंचायत में प्रधान पद के लिए और अछोला में क्षेत्र पंचायत के लिए मतदान गुरुवार को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया।

sv news

शुक्रवार सुबह उरुवा ब्लाक में प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला शुरू हुआ जिसमें सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस दौरान एसडीएम व क्षेत्राधिकारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। सुबह से शुरू हुई मतगणना दोपहर तक चलती रही। जिसमें घूघा ग्राम प्रधान पद के लिए 2 प्रत्याशियों में सीधी टक्कर रही। पहले राउंड में उषा देवी 3 वोटों से विजयी घोषित हुई। प्रत्याशी की मांग पर दोबारा रिकांउटिंग शुरू होने से एक वोट अनवैलिड हो गया। रिकाउंटिंग के बाद पुनः उषा देवी 2 वोटों से विजई घोषित हुई।

sv news

 रिकाउंटिंग एसडीएम तथा क्षेत्राधिकारी की देखरेख में हुआ दोबारा रिकांउटिंग होने से दोनों प्रत्याशियों के समर्थकों में गहमागहमी का माहौल बना रहा। मतगणना समाप्त होने के बाद दोनों पार्टियों के समर्थक हंगामा करने लगे। इस दौरान मौके पर थाना प्रभारी धीरेंद्र सिंह द्वारा समझा बुझाकर प्रत्याशियों तथा समर्थकों को शांत कराया गया।

sv news

खंड विकास अधिकारी ब्रह्म पाल सिंह ने नवनिर्वाचित प्रधान उषा देवी और क्षेत्र पंचायत सदस्य मधु लता पांडे को बधाई देते हुए कहा कि हमारे यहां दो सदस्य और शामिल हो गए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad