प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज में पिता के मोबाइल पर बेटी की आपत्तिजनक फोटो भेजकर वायरल करने की धमकी दी गई है। पीड़ित ने से शिकायत की तो पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया है।
एक पिता के लिए इससे बड़ी शर्म की बात क्या होगी कि उसकी ही बेटी की आपत्तिजनक तस्वीर उसे दिखाई जाए। जी हां, प्रयागराज में ऐसी ही घृणित हरकत की गई है। किसी ने एक व्यक्ति के मोबाइल पर उसकी ही बेटी की आपत्तिजनक तस्वीर भेजी है। इतना ही नहीं उसने इसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी धमकी दी है। राजापुर क्षेत्र का रहने वाला एक परिवार पिछले कई दिनों से परेशान है। किसी ने परिवार के मुखिया के मोबाइल पर उसकी बेटी की आपत्तिजनक फोटो भेज कर वायरल करने की धमकी दी है। मामले की रिपोर्ट कैंट थाने में दर्ज कराई गई है। पुलिस मोबाइल नंबर के आधार पर धमकी देने वाले की तलाश कर रही है। राजापुर क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति के मोबाइल पर तीन दिन पहले किसी ने वाट्सएप काल किया। फोन करने वाले ने उनको अपशब्द कहते हुए उनकी बेटी की आपत्तिजनक फोटो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद फोन काट दिया। पिता ने धमकी देने वाले युवक के वाट्सएप की डीपी को देखा तो उसमें उनकी बेटी की फोटो लगी थी। यह देख कर वह हतप्रभ रह गए। अभी वह कुछ समझ पाते इससे पहले फोन करने वाले ने उनके वाट्सएप पर उनकी बेटी की आपत्तिजनक फोटो भेज दी। यह बात उन्होंने परिवार के अन्य सदस्यों को बताई तो सभी परेशान हो गए। मामले की सूचना कैंट पुलिस को दी गई। घरवालों ने पुलिस को बताया कि धमकी देने वाला किसी प्रकार की डिमांड भी नहीं कर रहा है। धमकी देने वाला कौन है और उसका मकसद क्या है, यह वह नहीं जानते। कैंट पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज की है। मामले को लेकर साइबर सेल की भी मदद ली जा रही है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दिया है।