Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

बोलन धाम का मेला 4 व 5 सितम्बर को

 

Svnews

मेजा,प्रयागराज।(हरिश्चंद्र त्रिपाठी)

मेजा तहसील मुख्यालय के पास स्थित बाबा बोलन नाथ धाम का दो दिवसीय मेला दो वर्ष के बाद पूरे उत्साह के बाद आगामी 4 व 5 सितंबर को होगा।गौरतलब है कि बोलन का मेला प्रत्येक वर्ष हरितालिका तीज के बाद पड़ने वाले रविवार को होता है,जो इस वर्ष तीज 30 अगस्त को पड़ रहा है।उसके अगले रविवार यानी 4 सितंबर को मेले का आयोजन होगा।उक्त आशय की जानकारी नवनिर्वाचित रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अमित यादव व डायरेक्टर  तौलन प्रसाद ने देते हुए बताया कि पिछले दो वर्षो में कोरोना की वजह से मेला फीका रहा।इस वर्ष बाबा बोलन नाथ धाम का मेला पूरे जोश के साथ आयोजित होगा।उन्होंने बताया कि मेले को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई जा रही है।आगे दो दिनों में प्रचार -प्रसार की रफ्तार तेज होगी।उन्होंने बताया कि इस वर्ष के मेले में दूरदराज से आने वाले दुकानदारों व मनोरंजन व विभिन्न खेलों के आयोजकों को समुचित व्यवस्था दी जाएगी।मेले में उपद्रवियों व चोर उचक्कों से निपटने के लिए भारी पुलिस फोर्स के अलाव रामलीला कमेटी के लगभग 50 वॉलंटियर तैनात किए जाएंगे।मेले में वीडियो ग्राफी भी कराई जाएगी।रात में दुकानदारों की सुविधा के लिए लाइट की व्यवस्था के साथ मनोरंजन के लिए नाटक कराएं जायेगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad