कौशांबी (राजेश सिंह)। कौशांबी में सैनी के भड़ेहरी गांव के एक युवक को विदेश में नौकरी लगाने के नाम पर जीजा-साले ने डेढ़ लाख रुपये ठग लिए, फिर उसे दुबई का टूरिस्ट वीजा थमा दिया। इसकी जानकारी जब युवक को हुई तो उसके होश उड़ गए। वीजा का समय पूरा होने के बाद युवक वहां फंस गया। भाई ने पुलिस सेछ गुहार लगाते हुए भाई के अकाउंट में टिकट का रुपया ट्रांसफर किया। भड़ेहरी निवासी अखिलेश ने बताया कि उसके गांव में मंझनपुर के बख्शीपार कांटी पार गांव का एक युवक अक्सर आता-जाता था। इससे अखिलेश के भाई सर्वेश की उससे दोस्ती हो गई। युवक ने सर्वेश को दुबई में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा दिया और वीजा व पासपोर्ट के नाम पर ढाई माह पहले एक लाख रुपये ले लिए। टूरिस्ट वीजा से अनजान सर्वेश ने दुबई के लिए उड़ान भर दी। वहां पहुंचने के बाद कुछ दिनों तक वह काम की तलाश में भटकता रहा। इस बीच टूरिस्ट वीजा का समय खत्म होने का समय आ गया। वहां के किसी एजेंट ने सर्वेश को टूरिस्ट वीजा होने की जानकारी दी तो होश उड़ गए। उसने अपने भाई अखिलेश को आपबीती सुनाई। अखिलेश ने जब झांसा देने वाले युवक से बात की तो उसने 50 हजार रुपये और मांगा। कहा कि इस रुपये से वह दुबई में सर्वेश को नौकरी का वीजा दिला देगा। अखिलेश ने युवक व उसके साले को 50 हजार रुपये और दे दिए। इसके बाद फिर भाई ने आपबीती सुनाई तो उसने जीजा व साले से रुपये वापस मांगे। पहले तो वह टालमटोल करते रहे। इसके बाद रुपये देने से इनकार कर दिया। वहीं सर्वेश ने किसी एजेंट से अपने भाई अखिलेश की बात कराई। एजेंट के कहने पर अखिलेश ने भाई सर्वेश के खाते में दो दिन पहले टिकट का रुपया ट्रांसफर किया। वहीं अखिलेश ने सैनी पुलिस से शिकायत कर जीजा व साले पर कार्रवाई की मांग की। थानाध्यक्ष भुवनेश चौबे ने एफआइआर दर्ज करने का आश्वासन दिया है।