मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव/विमल पाण्डेय)। टोंस नदी मे आई बाढ़ की वजह से मेजा का समहन गांव घिर चुका है। गांव के चारों तरफ टोंस नदी का पानी डेरा जमा लिया है। गांव के तीन तरफ से निकलने का रास्ता है। जिसमे कठौली की तरफ निकलने वाला रास्ता नाले के पास बाढ़ के पानी में डूब गया है और लोग जान जोखिम में डालकर रेलवे ट्रैक पार कर आने जाने को मजबुर हैं। वहीं बगल में अमिलिया खुर्द गांव टोंस नदी के बाढ़ की चपेट मे आ गया है। चारों तरफ बाढ़ का पानी आ गया है। समहन गांव मे एन एच 76 मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग पर स्थित मानस पेट्रोलियम पेट्रोल पंप तीन तरफ से टोंस नदी के बाढ़ की चपेट में आ गया है। चारों तरफ पानी ही पानी दिखाई दे रहा है। गांवों में पानी घुसने से हड़कंप मच गया है।