169 शिकायतें मिली, मौके पर नौ का निस्तारण
मेजा,प्रयागराज (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)।
शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कताई मिल के मजदूरों द्वारा सत्याग्रह आंदोलन का मुद्दा छाया रहा। गौरतलब है कि बीते 5 दिनों से उत्तर प्रदेश कताई मिल मजदूर संघ के बैनर तले कताई मिल मेजा के मजदूरों द्वारा मिल को चालू करने और बकाया भुगतान करने के संबंध में एस डी एम मेजा कार्यालय के समक्ष सत्याग्रह आंदोलन पर बैठे हैं। कताई मिल के श्रमिकों ने संघ के मंत्री रामप्रताप पांडेय व अशोक कुमार मिश्र के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान दिवस में अपर जिलाधिकारी आपूर्ति जगदंबा प्रसाद सिंह से मिलकर सभी मामलों से अवगत कराया।श्री सिंह ने समस्त कागजातों को देखते हुए आश्वासन दिया कि आप लोगों के मांग पत्र को हम जिलाधिकारी तक पहुंचाएंगे। बता दें कि मेजा स्थित कताई मिल लगभग ढाई दशक से बंद पड़ी है, जिसमें लगभग 3 हजार श्रमिक काम करते थे।मिल बंद होने के बाद उनका अभी तक बकाया भुगतान नहीं दिया गया है।इस संबंध में श्रमिक कोर्ट तक गए जहां सेउन्हे राहत भी मिली। कोर्ट द्वारा लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई भी करने और बकाया भुगतान के लिए भी निर्देशित किया जा चुका है फिर भी अभी तक बकाया भुगतान न मिलने से संबंधित श्रमिक आहत है।शनिवार को अपर जिला अधिकारी आपूर्ति की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से कुल 169 शिकायतें मिली जिसमें 9 मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।विभिन्न विभागों के क्रम में राजस्व से 75,पुलिस से 35,समाज कल्याण से 20,विकास से 3,स्वास्थ्य से एक,शिक्षा से एक और अन्य से 34 मामले रहे।शेष शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह के अंदर निस्तारण करने को निर्देशित किया। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मेजा विनोद कुमार पांडे, तहसीलदार मेजा गजराज सिंह यादव सहित विभिन्न विभागों से समस्त अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।