Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

नैनी जेल मे माफिया अतीक के बेटे से होगी पूछताछ, वह बताएगा फोन पर किस 'अब्बा' से कराई थी बात

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। नैनी सेंट्रल जेल में माफिया अतीक अहमद के बेटे अली से पुछताछ होगी। वह बताएगा कि फोन पर किस 'अब्बा' से बात कराई थी। जांच में अतीक का नाम सामने नहीं आया था, लेकिन अब पुलिस उसके बेटे से इस बारे में पूछताछ करेगी। अगर अली अपने अब्बा अतीक का नाम लेता है तो मुकदमे में माफिया का नाम भी बढ़ जाएगा। वहीं, कोर्ट में अली अहमद के सरेंडर करने के बाद पुलिस ने अन्य आरोपितों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी है। पुलिस का कहना है कि पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगने के दौरान अली अहमद ने प्रापर्टी डीलर को मोबाइल पकड़ाते हुए कहा था कि अब्बा से बात करो। तब उस शख्स ने प्रापर्टी डीलर से जमीन बीवी के नाम करने और पांच करोड़ देने के लिए कहा था। घटना के बाद भुक्तभोगी ने पुलिस को दी गई तहरीर में भी इस बात का जिक्र किया था, लेकिन नामजदगी नहीं हुई थी। इंस्पेक्टर करेली अरविंद गौतम का कहना है कि विवेचना के दौरान इसका पता नहीं चल सका है कि अली ने अपने अब्बा अतीक से बात करवाई थी या किसी और को अब्बा के नाम से पुकारा था। घटना के वक्त भी अतीक गुजरात के साबरमती जेल में बंद था। फिलहाल पुलिस अब अली अहमद से नैनी जेल में बयान दर्ज करेगी। उससे अब्बा, घटना, फरार साथियों समेत अन्य के बारे में जानकारी ली जाएगी। अगर घटना में प्रयुक्त पिस्टल अथवा दूसरी चीज की वह बरामदगी करवाएगा तो उसे पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया जाएगा। दिसंबर 2021 में प्रापर्टी डीलर से रंगदारी मांगने और हमला करने की घटना हुई थी। करेली पुलिस ने अली अहमद समेत 11 के खिलाफ मुकदमा कायम किया था। गिरफ्तारी न होने पर उस पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था। शनिवार को अली पुलिस को चकमा देकर कोर्ट में वकील की ड्रेस में सरेंडर कर दिया था। सीओ प्रथम सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि मुकदमे में करेली निवासी मो. असाद, आरिफ उर्फ कछौली, तालिब और अमन भी पिछले सात महीने से फरार हैं। सभी पुलिस 25-25 हजार रुपये का इनाम और जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad