Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

प्रयागराज : डाक्टर के तबादले के मामले को लेकर भाजपा सांसद व एक विधायक की चिट्ठी वायरल

SV News

प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे एक डाक्टर के तबादले के मामले को लेकर भाजपा सांसद व एक विधायक की चिट्ठी वायरल हुई है। एक तरफ तो डाक्टरों के स्थानांतरण में गड़बड़ी के चलते सरकार कार्रवाई के मोड में आ चुकी है तो वहीं सीएचसी कोरांव के अधीक्षक के स्थानांतरण की सिफारिश करना इलाहाबाद सीट की भाजपा सांसद डा. रीता जोशी के गले की फांस बन गया है। सांसद की सिफारिश पर डा. केबी सिंह का स्थानांतरण कौंधियारा के लिए हो जाने से भाजपा विधायक राजमणि कोल की ओर से सीएमओ (मुख्य चिकित्साधिकारी) को पत्र भेजा गया है कि स्थानांतरण रद किया जाए। दोनों ही पत्र इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। यह सीएमओ के लिए दुविधा की घड़ी है तो अपने-अपने पत्रों के चलते सांसद व विधायक आमने सामने हो गए हैं। मामला रोचक है तो भाजपाई नेताओं के समर्थकों के बीच गुटबाजी भी इससे सतह पर भी आ गई है। कुछ कार्यकर्ताओं की शिकायत पर इलाहाबाद की सांसद डा. रीता बहुगुणा जोशी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को पत्र भेजकर डा. केबी सिंह के स्थानांतरण की सिफारिश कर दी। यह पत्र छह जुलाई को लिखा गया। उनकी सिफारिश पर सीएमओ डा. नानक सरन ने सीएचसी कोरांव के चिकित्साधीक्षक का स्थानांतरण सीएचसी कौंधियारा के लिए कर दिया। यह बात चर्चा में आयी तो डा. केबी सिंह के शुभचिंतकों ने विरोध शुरू कर दिया। भाजपा विधायक राजमणि कोल को जानकारी देते हुए डा. केबी सिंह के कार्यकाल को सराहनीय बताया। इस पर राजमणि काेल ने सीएमओ को पत्र लिखकर स्थानांतरण को रद करने को कहा। सीएमओ ने कहा कि अधीक्षक के स्थानांतरण के मामले में अब स्थानीय भाजपाई दो खेमों में बंटे नजर आ रहे हैं। इस मामले में सीएमओ डा. नानक सरन ने कहा कि कौंधियारा सीएचसी के अधीक्षक का स्थानांतरण प्रक्रियागत और नीतिगत हुआ है। वे अधीक्षक पहले भी थे और स्थानांतरण के बाद नवीन तैनाती स्थल पर भी रहेंगे लेकिन वे कुटिल मानसिकता के चलते राजनीतिक आड़ लेकर अपना स्थानांतरण रद कराने की कोशिश में हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad