मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे गंगा नदी का जलस्तर बढ़ता ही जा रहा है। बाढ़ का पानी गांवों में घुसने लगा है। किनारे रहने वाले लोगों को सुझाव देने एवं व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह ने मेजा के पकरी सेवार गंगा घाट स्थित पगला बाबा आश्रम का जायजा लिया और संबंधित को आवश्यक सुझाव दिया। रविवार को थाना प्रभारी मेजा धीरेन्द्र सिंह ने पुलिस टीम के साथ मेजा के गंगा किनारे स्थित गांवों का जायजा लेते हुए पकरी सेवार स्थित पगला बाबा आश्रम पंहुचे। बाढ़ की स्थिति का जायजा लेते हुए संबंधित को आवश्यक सुझाव दिया।