मेजा, प्रयागराज (विमल पाण्डेय/फते मोहम्मद)। मोहर्रम की छह तारीख को हजरत अली असगर की याद में झूला का जूलूस निकाला गया। बता दें कि विकासखंड मेजा के लोटाढ़ गांव में शुक्रवार की रात्रि झूले का जुलूस अकीदतमंद के साथ निकाला गया। 6 तारीख को लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की चौक से लेकर हजरत याकूब शाह की दरगाह तक झूले का जुलूस निकालते हुए हजरत इमाम हुसैन की चौक पहुंचे। वहां लोगों ने जियारत की मन्नतें मांगी। इस जुलूस में मोहम्मद आसूल और मोहम्मद सैबान ने नोहा पढ़ा और शामिल लोगों ने मातम किया। बता दे कि हजरत इमाम हुसैन के छः माह के बेटे हजरत अली असगर की शहादत पर अली मेहंदी के मकान पर मजलिस का आयोजन किया गया जिसमें अली असगर ने झूले की जियारत की। नजरे आलम जाफरी में कर्बला के नन्हें मुजाहिद इमाम हुसैन के छह माह के बेटे हजरत अली असगर का झूला सजाया गया उनकी शहादत को याद कर अकीदतमंद रो पड़े। जुलूस के समय मुजावर मोहम्मद मुन्ताज, गफ्फार अली, मोहम्मद उस्ताद, सनवर अली, मेराज अली, मोहम्मद नूर आलम, मोहम्मद जियाउल,मासूक अली, जब्बार अली, मोहम्मद सेबू, मोहम्मद पप्पू ,मोहम्मद रुखसाद,वहीद अली,मोहम्मद हुसैन,मोहम्मद मुकीम, मोहम्मद चांद, मोहम्मद मतलूम, मोहम्मद अरशद, सादिक अली उर्फ ननकऊ आदि लोग मौजूद रहे।