प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के आलोपीबाग मे एक युवक प्रतापगढ़ निवासी मनोज कुमार सिंह का मोबाइल ई रिक्शा मे गुम हो गया। युवक ने दारागंज पुलिस को तहरीर देकर बरामदगी की गुहार लगाई। पुलिस चौकी आलोपीबाग थाना दारागंज मे तैनात दरोगा राहुल तोमर के अथक प्रयास से गुम हुआ उक्त मोबाइल सुमित कुमार प्रजापति निवासी शिवकुटी से प्राप्त कर पीड़ित मनोज कुमार सिंह को सुपुर्द किया गया। जिससे उसने खुश होकर दरोगा राहुल तोमर का आभार प्रकट किया।