पुरामुफ्ती पुलिस की लापरवाही, जांच का विषय
प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज के पुरामुफ्ती में लव जिहाद की शिकार किशोरी की बरामदगी न होने पर राष्ट्रीय हिन्दू संगठन के पदाधिकारियों ने आईजी कार्यालय का घेराव किया गया। जिससे भारी फोर्स बुलानी पड़ी। पूरामुफ्ती में लव जिहाद का शिकार किशोरी की बरामदगी न होने पर परिजनों ने अन्य लोगों समेत आईजी कार्यालय का घेराव कर दिया। इस पर सिविल लाइंस व कैंट थाने की फोर्स बुलानी पड़ी। बाद में आईजी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर प्रदर्शन समाप्त हुआ। 17 वर्षीय किशोरी तीन अगस्त की रात से गायब है। परिजनों ने पड़ोस के ही साकिब व उसके घरवालों के खिलाफ अपहरण समेत अन्य आरोपों में रिपोर्ट दर्ज कराई। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। किशोरी के पिता राष्ट्रीय हिंदू संगठन से भी जुड़े हैं। बृहस्पतिवार को वह और संगठन के अन्य कार्यकर्ता जीतेंद्र मिश्रा के नेतृत्व में आईजी कार्यालय के बाहर पहुंचे और घेराव कर दिया। आरोप लगाया कि पूरामुफ्ती पुलिस लापरवाही कर रही है। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि थाने के एक दरोगा के इशारे पर इशरत नाम के व्यक्ति ने परिजनों से दबिश के लिए गाड़ी व रुपयों का इंतजाम करने को कहा। उन्होंने किशोरी की बरामदगी, आरोपी की गिरफ्तारी व रुपये मांगने वाले युवक के संबंध में जांच की भी मांग की। करीब घंटे भर तक प्रदर्शन चलता रहा। उधर जीतेंद्र का दावा है कि आईजी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उधर सीओ सिविल लाइंस अभिषेक भारती का कहना है कि किशोरी व आरोपी की तलाश की जा रही है। यह भी कहा कि उन्होंने खुद जांच कराई है। रुपये मांगे जाने संबंधी आरोप सही नहीं पाए गए हैं।