मेजा, प्रयागराज। (हरिश्चंद्र त्रिपाठी)
मेजा ब्लाक कैम्पस स्थित सहकारिता विभाग तहसील मेजा द्वारा शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला सहकारी अधिकारी मेजा सूर्यकांत पांडे तथा संयोजक सहायक विकास अधिकारी(को)मेजा/ मांडा विष्णु प्रभाकर मिश्र ने किया। तिरंगा यात्रा पैदल एवं मोटरसाइकिल से ब्लाक,तहसील, मेजा थाना तक भ्रमण कर वापस इलाहाबाद कोआपरेटिव बैंक मेजा कैम्पस में संपन्न हुई। इस दौरान भारत माता की जय, वंदे मातरम, जय जवान जय किसान, सहकारिता जिंदाबाद आदि नारे लगाते हुए आम लोगों को जागरूक किया गया।जिसमें शाखा प्रबंधक भारतगंज प्रेम नारायण तिवारी, शाखा प्रबंधक मेजा जाहिद, विकासखंड मांडा, उरुवा तथा मेजा के समितियों के सचिव उपस्थित रहे। जिसमें आजादी दिलाने वाले शहीदों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया गया।