न्यायालय के आदेशों का पालन कराने को लेकर अराजकतत्वों ने थाना प्रभारी पर लगाया आरोप
कौंधियारा, प्रयागराज (राजेश सिंह)। कौंधियारा मे जमीन के मामले मे एक पक्ष दुसरे पक्ष को कब्जा नहीं होने दे रहा है। जबकि वीरेंद्र बहादुर जमीन की रजिस्ट्री कराई है जिसका दाखिल खारिज भी हो चुका है। लेकिन जमीन पर दुसरे लोग कब्जा हैं और मामला न्यायालय मे विचाराधीन है। न्यायालय का आदेश है कि दोनों पक्ष उक्त जमीन में न तो कोई काम करेंगे और न ही कोई छेड़खानी करेंगे। वीरेन्द्र बहादुर ने पुलिस से शिकायत की तो थाना प्रभारी कौंधियारा विनोद कुमार सिंह ने उक्त युवक को बताया कि तुम्हारी शिकायत मिल रही है, तुम न्यायालय के आदेश का पालन करो और उक्त जमीन पर छेड़खानी न करो। नही तो मै जेल भेज दूंगा, पानी सर के ऊपर जा रहा है। दोनों लोगों को शनिवार समाधान दिवस मे आने को कहा, लेकिन अराजकतत्वों ने उक्त आडियो को दूसरे दिशा में ले जाकर वायरल कर कह रहा है कि थाना प्रभारी मनमानी कर रहे है। तथाकथित आडियो वायरल हो रहा है जिसमे थाना प्रभारी न्यायालय के आदेशों के पालन मे जमीन पर बिना किसी फैसले के कोई काम न करने को लेकर खुराफात करने वाले व्यक्ति को मना कर रहे हैं। उसकी बार बार शिकायत मिल रही थी। जबकि आडियो मे थाना प्रभारी न्यायालय के आदेशों का पालन कराते हुए दोनों पक्षों को थाना समाधान दिवस पर आने की बात कह रहे हैं और कहा कि अगर पालन नही करते हो तो जेल भेज दूंगा। वहीं सूत्रों की मानें तो अराजकतत्व झूठा आरोप लगाकर आडियो वायरल कर रहे हैं जिससे कि प्रशासन उसके काम मे दखलअंदाजी न करे और वह दुसरे का कब्जा दखल करे। फिलहाल यह जांच का विषय है।