प्रयागराज (राजेश सिंह)। प्रयागराज मे मनकामेश्वर मंदिर जा रहे स्कूटी सवार छात्र की अनियंत्रित कार की टक्कर से मौत हो गई। कीडगंज थाना क्षेत्र में परेड ग्राउंड पर मंगलवार तड़के अनियंत्रित कार ने स्कूटी से जा रहे दो छात्रों को टक्कर मार दी। हादसे में 15 साल के एक छात्र की जान चली गई। दूसरे को भी चोर्टें आईं हैं लेकिन वह ठीक है। दोनों तड़के मनकामेश्वर मंदिर दर्शन को जा रहे थे। छात्र की मौत से घर में कोहराम मच गया था। दारागंज के बख्शी खुर्द निवासी राजेश कनौजिया फोटोग्राफर हैं। उनका 15 साल का बेटा आदेश कनौजिया दसवीं का छात्र था। मंगलवार तड़के करीब साढ़े चार बजे वह मुहल्ले में ही रहने वाले अपने दोस्त सुजल (16) के साथ स्कूटी से मनकामेश्वर मंदिर दर्शन करने के लिए निकला था। दोनों जैसे ही परेड ग्राउंड में स्थित मजार के पास पहुंचे, सामने से एक अनियंत्रित कार ने टक्कर मार दी। आदेश को गंभीर चोटें आईं। उधर से गुजर रहा एक रिक्शा चालक दोनों को लेकर उनके घर पहुंचा। हालत गंभीर देखकर घर वाले तुरंत लेकर एसआरएन हास्पिटल गए। वहां उपचार के दौरान आदेश की मौत हो गई। उसका दोस्त सुजल बेहद डर गया था। मां सुनीता, पिता राजेश और दोनों बहनों को रो रोकर बुरा हाल था। घर वालों ने बताया कि आदेश ने अपने दोस्त के साथ मंदिर जाने का कार्यक्रम कब बनाया था, उन्हें नहीं मालूम। घर में मातम पसरा हुआ था। दरोगा रतिराम ने बताया कि कार सवार गाड़ी लेकर मौके से भाग निकला था। सीसीटीवी से उसके बारे में पता लगाया जा रहा है।