लखनऊ (दिवाकर सिंह)। मुख्य सचिव ने प्रदेश सरकार के 100 दिन तथा 6 माह की कार्ययोजना की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की। कर्मचारियों के प्रमोशन को लेकर मुख्य सचिव ने निर्देश दिए। उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि 100 दिन की कार्ययोजना के अवशेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराकर पोर्टल पर अपडेट करायें,6 माह की कार्ययोजना में चिन्हित किये गये कार्यों की नियमित समीक्षा कर समय से पूर्ण करायें, 15 अगस्त को किसी भी कार्यालय में अवकाश नहीं रहेगा, सभी जगह राष्ट्रीय पर्व को उत्साह, उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जाए,सभी कार्मिक अपने-अपने घरों में झण्डा लगाने के साथ-साथ अपनी गली, मोहल्ले के लोगों को भी झण्डा लगाने के लिये प्रेरित करें