सिरसा, प्रयागराज (अखिलेश यादव)। सिरसा के उपरौडा मे अनीश स्वर धाम मे शिव बारात निकाली गई और मुर्ति पूजन कर प्राण प्रतिष्ठा किया गया। बता दें कि बुधवार को उपरौडा लोहारी के सूर्यकली पत्नी स्व शिव अचल सिंह मास्टर, फूल कली पत्नी प्रेम नारायण सिंह पूर्व एसडीआई अपने परिवार के सभी सदस्यों के साथ अनीश स्वर धाम मे शिव बारात निकाली जिसमे गांव के सैकड़ों भक्त शामिल रहे। शिव बारात के बाद मूर्ति का हवन पूजन किया गया। पूजन के बाद प्राण प्रतिष्ठा किया गया। इस मौके पर नवदीप, विमल चंद्र, ज्ञानचन्द्र, सच्चिदानंद, कृष्ण प्रकाश, आनंद प्रकाश शामिल रहे। कार्यक्रम उनके पुत्र कार्तिक व भतीजे प्रद्युम्न कृष्ण के द्वारा किया गया।