प्रतापगढ़ (राजेश सिंह)। शेखपुर में मोहर्रम का गेट हटाने को लेकर कुंडा विधायक राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह धरने पर बैठ गए हैं। अपने समर्थकों के साथ वे बुधवार को धरना शुरू किया। कुंडा के शेखपुर आशिक में मोहर्रम का गेट लगाए जाने की मांग को लेकर उदय प्रताप विरोध जता रहे हैं। उल्लेखनीय है कि रघुराज प्रताप सिंह राजा भैया प्रतापगढ़ में कुंडा के विधायक हैं। कुंडा के शेखपुर आशिक इलाके में मोहर्रम का गेट लगाया गया था। इसे लेकर राजा भैया के पिता उदय प्रताप सिंह ने दो दिन पहले ट्वीट कर मुख्यमंत्री से गेट हटाए जाने की मांग की थी। मांग के बाद भी मोहर्रम का गेट नहीं हटाया गया।
तहसील परिसर कुंडा में धरने पर बैठे उदय प्रताप सिंह
स्थानीय प्रशासन की अनदेखी के कारण बुधवार को राजा उदय प्रताप सिंह तहसील परिसर में एसडीएम कोर्ट एवं सीओ कार्यालय के सामने अपने समर्थकों के साथ धरने पर बैठक गए। उनकी मांग है कि जब तक शेखपुर में मोहर्रम का गेट नहीं हटाया जाएगा तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे। बुधवार की सुबह करीब 11 बजे उदय प्रताप सिंह के धरने पर बैठने की जानकारी होने पर एसडीएम कुंडा सतीश चंद्र त्रिपाठी और सीओ कुंडा अजीत सिंह उनके पास पहुंचे और बातचीत करने के बाद उनकी मांगों को डीएम तक पहुंचाने की बात कही। उदय प्रताप सिंह का कहना है कि जब तक शेखपुर आशिक में लगे मोहर्रम का गेट नहीं हटाया जाएगा, तब तक वह धरने पर बैठे रहेंगे। राजा उदय प्रताप के धरने पर बैठने की जानकारी होते ही तहसील में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।