मीरजापुर (राजेश सिंह)। थाना चुनार पर 8 अगस्त सोमवार को वादी प्रमोद कुमार सिंह पुत्र स्व0 तिलकधारी सिंह निवासी बगही थाना चुनार द्वारा लिखित तहरीर दी गई कि वादी का पुत्र पवन सिंह मोटर साइकिल से अपने साथी विकास सिंह के साथ परसोधा से बगही जा रहे थे कि ग्राम बेला स्थित हनुमान मंदिर के पास विपक्षी हिमांशू आदि तीन नफर द्वारा रास्ते में रोककर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की गई, जिससे विकास सिंह की मौके पर मृत्यु हो गई तथा पवन सिंह अस्पताल में उपचाराधीन है । जिसके सम्बन्ध में थाना चुनार पर मु0अ0सं0-217/2022 धारा 302,323,504 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन के नेतृत्व में टीम गठित कर घटना कारित करने वाले अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने के निर्देश दिए गये । उक्त निर्देश के क्रम में गठित टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 15 घण्टे के अंदर घटना कारित करने वाले 03 अभियुक्तों को प्रभारी निरीक्षक चुनार-त्रिवेणीलाल सेन मय टीम व पुलिस टीम के द्वारा 1-हिमांशू उर्फ पांचू पुत्र शिवधन सिंह, 2-पवन सिंह पुत्र जयसिंह, 3-प्रतीक सिंह पुत्र चन्द्रलोक सिंह को थाना चुनार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया तथा मौके से घटना में प्रयुक्त बांस का टुकड़ा बरामद किया गया।