बारा, प्रयागराज (अमर सिंह निषाद)। तहसील में संपूर्ण समाधान दिवस पर अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक सभी मोबाइल में इतना व्यस्त हैं कि कोई किसी के तरफ ध्यान नही दे रहा है । फरियादी इधर उधर भटक रहे हैं।यह हाल है बारा तहसील के समाधान दिवस का ।क्या उपजिलाधिकारी महोदय बारा का ध्यान इस ओर नही है ,क्या इतने प्रार्थना पत्र लेने मे मस्त है तहसील दिवस प्रभारी की उनके ही सामने बैठे उनके कर्मचारी मोबाइल मे इस कदर ब्यस्त हैं कि उनको अपने अधिकारियों का भी भय नही रहा ।जब कि समाधान दिवस मे उपजिलाधिकारी बारा, क्षेत्राधिकारी बारा, खंड विकास अधिकारी जसरा, तहसीलदार बारा,जैसे बडे अफसर तहसील दिवस की अध्यक्षता कर रहे हैं।