Ads Area

Aaradhya beauty parlour Publish Your Ad Here Shambhavi Mobile

हिंदू आबादी में लघुशंका कर बेच रहा था सब्जियां, लोगों ने पीटकर किया पुलिस के हवाले

SV News

बरेली (राजेश सिंह)। बरेली में घिनाैनी हरकरत करने वाले सब्जी विक्रेता को लोगों ने पीटकर पुलिस के हवाले कर दिया। आरोप है कि पकड़ा गया सब्जी विक्रेता हिन्दू आबादी में घूमकर सब्जी बेचता था। जिसे लोगों ने सब्जियों पर लघुशंका कर बेचते हुए पकड़ लिया। जिसके बाद राहगीराें ने उसकी जोरदार पिटाई करते हुए उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मामले में पुलिस ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। इसके साथ ही उसके द्वारा किए गए कृत्य का वीडियो भी वायरल हो गया।


कर्मचारी नगर निवासी दुर्गेश कुमार गुप्ता दोपहर करीब तीन बजे जनकपुरी में कैलाश अस्पताल के पास से गुजर रहे थे। अचानक उनकी निगाह सड़क किनारे सब्जी का ठेला लिए खड़ा युवक पर पड़ी। दुर्गेश ने बताया कि वह ठेले की आड़ लेकर कुछ सब्जियों पर लघुशंका कर रहा था। यह देखते ही कार में बैठकर ही वीडियो बना लिया। इसके बाद बात करने पहुंचे तो पता चला कि आरोपित शरीफ परतापुर चौधरी में रहता है। सुबह होते ही हिंदू आबादी वाले जनकपुरी व राजेंद्रनगर क्षेत्र में सब्जी बेचने आ जाता है। उससे पूछा कि लघुशंका क्यों कर रहा, इस पर अभद्रता करने लगा। कुछ ही देर में क्षेत्र के दर्जनों लोग आ गए। वीडियो से उसकी घिनौनी हरकत पता चली तो पिटाई की, इसके बाद पुलिस बुला ली। दुर्गेश कुमार गुप्ता ने शिकायती पत्र दिया कि आरोपित ने माहौल खराब करने के उद्देश्य से यह हरकत की है। इसके कृत्य से संक्रमण फैलाने की आशंका भी है। शाम को क्षेत्र के दर्जनों लोग थाने भी पहुंचे और आरोपित पर सख्त कार्रवाई की मांग की। उसके विरुद्ध सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने, संक्रमण फैलाने की धाराओं में प्राथमिकी लिखी गई। 

आरोपित ने दी सफाई

कालोनी में तनातनी कर रहा शरीफ थाने पहुंचा तो नरम पड़ा। पुलिस को बताया कि तबीयत खराब होने के कारण बार-बार लघुशंका आती है। आसपास कोई स्थान नहीं देखा इसलिए ठेले की आड़ में खड़े होकर लघुशंका करने लगा। जबकि नरोत्तम दास, संजीव अरोरा आदि का आरोप था कि वह ठेले पर और उसके नीचे स्टाक में रखी सब्जियों पर लघुशंका कर रहा था।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad