मेजा, प्रयागराज (श्रीकान्त यादव)। मेजा मे बाबा बोलन नाथ धाम मेले के दो दिन बाद लगने वाला खोहिया का मेला आज है। मेले की तैयारियां शुरू हो गई है। दोपहर बाद मेला यहां मेले में भीड़ लगती है।
बता दें कि मेजा के जमुआ गांव स्थित पहाड़ी पर खोही माता का दरबार है। गांव सहित दूर दराज के लोग खोही माता के दर्शन करने आते हैं। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मेजा बोलन नाथ धाम मेले के दो दिन बाद (बौनी दुआस) पर यहां मेला लगता है। आज मेले की तैयारियों को लेकर सुबह से दोपहर तक मेले की तैयारियां होती हैं और दोपहर बाद से देर शाम तक मेला चलता है। गांव के ही शिवमनि कुशवाहा ने बताया कि खोही माता के दरबार मे रात भर भजन कीर्तन किया जाता है। उसके दुसरे दिन कीर्तन के बाद गांव सहित क्षेत्रीय लोग खोही माता के दरबार में दर्शन करने आते हैं और मेले का आनन्द लेते हैं। शिवमनि कुशवाहा ने बताया कि खोही माता का दरबार भी महाभारत काल से जुड़ा हुआ है। जब भी यहां मेजा मे बाबा बोलन नाथ धाम का मेला लगता है उसके दो दिन बाद यहां मेला लगता है। खोही माता के दरबार मे बारहों महीने पानी निकलता है। कितनी भी भयंकर गर्मी हो लेकिन यहां पानी हमेशा निकलता रहता है। सभी लोग स्नान कर माता का जलाभिषेक कर दर्शन करने आते हैं।