बारा, प्रयागराज (मंगला प्रसाद तिवारी)। विश्व पटल पर भारत को नई पहचान दिलाने वाले देश के सर्वोच्च नेता हम सभी के प्रेरणा स्रोत प्रधानमंत्री जी को जन्मदिवस की बधाई देता हूं गरीब कल्याण सुशासन विकास राष्ट्र सुरक्षा व ऐतिहासिक सुधारों के समांतर समन्वय से प्रधानमंत्री जी ने मां भारती को पुनः सर्वोच्च स्थान पर आसीन करने के अपने संकल्प को धरातल पर चरितार्थ किया है।
उक्त बातें आज जसरा में अयोजित शुभकामना हेतु पत्र लेखन कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिला मंत्री कमलेश त्रिपाठी ने कही। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस सेवा पखवाड़ा के तहत आज मंगलवार को भाजपा कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री को शुभकामना संदेश पत्र के माध्यम से भेजा। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष जगत नारायण शुक्ला ने किया व संचालन महामंत्री नीरज केसरवानी ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्र प्रकाश त्रिपाठी, राजा बाबू पाठक, जसरा प्रधान आशीष सोनकर, राम केसरवानी, आकाश केसरवानी, अमित पासी, शंकर लाल गुप्ता, वीरेंद्र पाठक, अंबुज त्रिपाठी, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।